केंद्रीय विद्यालय बीएमआई चरौदा में तीन सोपानों का प्रशिक्षण सम्पन्न
केंद्रीय विद्यालय बीएमवाय (BMY) चरौदा में आयोजित प्रवेश, प्रथम और द्वितीय सोपान स्काउट- गाइड प्रशिक्षण शिविर का रविवार को सफल समापन हुआ। तीन दिवसीय इस शिविर में कुल 155 छात्र- छात्राओं ने बढ़–चढ़कर भाग लिया। शिविर में विद्यार्थियों को अनुशासन, नेतृत्व, सेवा भावना और टीम–कार्य से जुड़ी महत्वपूर्ण गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।
समापन समारोह के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या प्रभा मिंज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड का प्रशिक्षण बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना पैदा करता है। यह प्रशिक्षण जीवन की चुनौतियों का सामना करने में अत्यंत सहायक होता है। उन्होंने शिविर को सफल बनाने वाले सभी प्रशिक्षकों और सहयोगियों की सराहना की।

शिविर के मुख्य प्रभारी गाइड कैप्टन श्री रविंद्र सेहमी ने बताया कि बच्चों को तीनों सोपानों में प्राथमिक चिकित्सा, गाँठें बाँधने की तकनीक, झंडी संकेत, अनुशासन, पथ संचलन, आपदा प्रबंधन तथा सामाजिक सेवा से जुड़े कई उपयोगी कौशल सिखाए गए। उन्होंने कहा कि स्काउट–गाइड केवल पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं, बल्कि जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाला मार्ग है।

शिविर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रशिक्षकों एवं सहयोगियों में
दीवा, सरला, मीना गुप्ता, लीला सिंह, रोशनी चंद्राकर,
स्काउट मास्टर श्री के. नायक, श्री के.पी. मनाडे, श्री एस.के. साहू, श्री रोहित कुमार,
तथा स्वयंसेवी ऋषभ वर्मा, साक्षी, गरिमा और ऋषभ का विशेष योगदान रहा। सभी ने बच्चों को समर्पण, धैर्य और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण दिया।
विद्यार्थियों ने ध्वज शिक्षा, समूह गतिविधियों, पथ–संचलन, टोली–निर्माण, खेल एवं सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़े सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यार्थियों ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस शिविर ने उन्हें आत्मविश्वास बढ़ाने, सहयोग से काम करने और समाज के प्रति संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन की ओर से सभी प्रशिक्षकों, सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया तथा आगे भी ऐसे उपयोगी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया गया।




