Saturday, January 17, 2026

अटल सद्भावना भवन के लिए डॉक्टर रमन ने तीस लाख रुपए की दी स्वीकृति , सतनामी समाज ने विस अध्यक्ष का जताया आभार….

(गुरु घासीदास जयंती में शामिल होने का समाज ने दिया डॉक्टर रमन को न्यौता)

(..अद्वितीय तिवारी..)

सोमनी। ग्राम सोमनी में अटल स‌द्भावना भवन हेतु राशि रू. 30.00 लाख स्वीकृति उपरांत विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमनसिंह का आभार व्यक्त करने एवं 18 दिसंबर 2025 को गुरू घासीदास जंयती कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए सोमनी से सतनामी समाज एवं ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल रायपुर जाकर डॉ रमन से मुलाकात कर आमंत्रण पत्र दिया।

सतनामी समाज सोमनी एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा पूर्व के वर्षों में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं अन्य गतिविधियों के आयोजन हेतु ‘सर्वसुविधा युक्त सार्वजनिक गुरु घासीदास मंगल भवन निर्माण हेतु मांग पत्र प्रेषित किया गया था।

विस अध्यक्ष डॉ. रमनसिंह पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, द्वारा उक्त मांग को ध्यान में रखते हुये मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2025-26 अंतर्गत जिला राजनांदगांव के लिए प्रशासकीय अनुमोदन उपरांत ग्राम सौमनी में अटल सदभावना भवन मिनीमाता बाजार चौक सोमनी में निर्माण कराये जाने के लिए राशि रू. 30.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।

सतनामी समाज सोमनी द्वारा किये गये मांग की स्वीकृति उपरांत डॉ. रमनसिंह को आभार व्यक्त करने एवं 18 दिसंबर 2025 को गुरु घासीदास जी की जंयती कार्यक्रम पर आमंत्रित करने के लिए भाजपा मंडल महामंत्री रमन सिंह राजपूत के नेतृत्व में सतनामी समाज सोमनी के अध्यक्ष तामेश्वर बंजारे, पदाधिकार नरोत्तम दास बंजारे, भीखम मारकंडे, गजेन्द्र बंजारे, बलराम बंजारे, सोमनी के उप सरपंच विजय सिंह राजपूत, , हरिशंकर देशमुख गोपी देशमुख, पप्पु बैगा एवं रमेश बंजारे द्वारा भेट कर आभार व्यक्त किया गया। नए भवन की स्वीकृति से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

साथ ही 18 दिसंबर 2025 को संत शिरोमणी गुरु घासीदास जी की जयती कार्यक्रम पर आने हेतु आमंत्रण पत्र प्रेषित कर श्रीफल एवं गमछा भेट किया गया, उन्होंने जंयती कार्यक्रम हेतु सोमनी आने का आश्वासन दिये हैं।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें