(..भिलाई नगर ब्रेकिंग..)
हमेशा विवादों में रहे कल्याण कॉलेज में आज फिर एक बार एनएसयूआई ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस बार हंगामा कॉलेज से निकाली गई सफाईकर्मियों के साथ हुए अभद्र व्यवहार और गालीगलौज को लेकर था। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजिया ने न सिर्फ अपने साथियों के साथ प्रिंसिपल के ऑफिस में जमकर हंगामा मचाया, बल्कि उनके नेमप्लेट पर स्याही भी फेंकी। जिससे प्रिंसिपल के टेबल में हस्ताक्षर करने आए छात्रों के परीक्षा फार्म भी खराब हो गए।

इतना ही नहीं एनएसयूआई के साथी हाथ में चप्पल की माला लेकर गए थे ताकि प्रिंसिपल को पहना सकें। एनएसयूआई के पदाधिकारियों का कहना है कि बरसों से काम करने वाली सफाईकर्मियों को बिना नोटिस के निकाला गया और प्रिंसिपल डॉ विनय शर्मा ने उनके साथ गालीगलौज की और उनसे अभद्र व्यवहार किया। इधर प्रिंसिपल के केबिन में हंगामे की खबर के बाद भिलाई नगर पुलिस वहां पहुंची और युवाओँ को बाहर निकाला।



