Saturday, January 17, 2026

खनन गहराई पर कंपनी की नई स्पष्टता — आईबीएम की अनुमति के अनुसार 30 से 72 मीटर तक होगी खुदाई

(यतेंद्र जीत सिंह “छोटू”)खैरागढ़ : संडी क्षेत्र में प्रस्तावित श्री सीमेंट परियोजना को लेकर खनन गहराई से जुड़े सवाल लगातार उठते रहे हैं।। इसी के बीच कंपनी ने अब एक महत्वपूर्ण तकनीकी स्पष्टीकरण सार्वजनिक किया है।। सोमवार को हुई प्रेस वार्ता में यह बताया गया था,कि माइनिंग प्लान के अनुसार खदान की खुदाई 30 मीटर से 70 मीटर की सीमा में होगी, लेकिन इसके तुरंत बाद कंपनी के कॉरपोरेट जोनल हेड रवि तिवारी ने एक फॉलो-अप बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया, कि इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस (आईबीएम) की स्वीकृति के आधार पर 30 मीटर से 72 मीटर तक खुदाई की अनुमति मिल सकती है।। तिवारी ने कहा कि खनन की वास्तविक गहराई वही होगी जो आईबीएम द्वारा अनुमोदित माइनिंग प्लान में अंतिम रूप से निर्धारित की जाएगी, और कंपनी इसी सीमा के भीतर रहते हुए कार्य करेगी।।

कंपनी ने दोहराया कि खनन गहराई, ब्लास्टिंग, वेस्ट मैनेजमेंट और पर्यावरणीय प्रभाव से जुड़े सभी कार्य सरकारी अनुमति, वैज्ञानिक मानकों और लगातार मॉनिटरिंग के दायरे में रहेंगे रवि तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में खनन गहराई को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं, जिनके समाधान के लिए तकनीकी तथ्यों को सार्वजनिक करना आवश्यक है।। उन्होंने स्पष्ट किया कि आईबीएम द्वारा जितनी गहराई—30 मीटर हो या 72 मीटर—स्वीकृत की जाएगी, खनन उसी सीमा के भीतर सीमित रहेगा।। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी पारदर्शिता के साथ हर तकनीकी जानकारी साझा करती रहेगी, ताकि गलतफहमियों को दूर किया जा सके और स्थानीय लोगों को वास्तविक तथ्यों से अवगत कराया जा सके।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें