Saturday, January 17, 2026

फ़ेटल एक्सीडेंट की जांच पड़ताल में सुरक्षा की अवहेलना उजागर

भिलाई। लोकतांत्रिक इस्पात एवं इंजीनियरिंग मजदूर यूनियन लो ईमू के द्वारा एक fact finding team बीएसपी के ore handling plant OHP विभाग वैगन ट्रिपलर 4 में महिला ठेका कामगार पुष्पा साहू ग्राम रिसामा कार्य के दौरान फेटल एक्सीडेंट की जांच पड़ताल की। जिसमें सुरक्षा की भारी अवहेलना की गई है। कार्यस्थल का स्ट्रक्चर 1980 में बनाया गया है। जो बहुत जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वैगन ट्रिपलर में मुख्य रूप से डोलोमाइट, लाइमस्टोन, आयरन ओर को डिस्चार्ज कर कन्वेयर बेल्ट तक पहुंचाया जाता है इसी प्रक्रिया में यदि कुछ मटेरियल गिर जाता है तो उसको बेलचा के माध्यम से कन्वेयर बेल्ट में डाला जाता है वही कार्य पुष्पा साहू कर रही थी।

कार्य के दौरान बॉक्साइट एवं लाइमस्टोन का डस्ट को रोकने के लिए पानी डाला जाता है और वॉटर डिसचार्ज पाइप से उसे बाहर निकाल दिया जाता है कई सालों से वॉटर डिसचार्ज पाइप में डस्ट जमा होते होते पूरा पाइपलाइन चौक हो गया था। जो टूट कर पुष्पा साहू के सिर में गिरा। कार्यस्थल जमीन से लगभग 60 फीट नीचे है। जहां पूरी तरह से प्रकाश व्यवस्था भी नहीं की गई है। कार्यस्थल पर कई सारे केबल अवस्थित रूप से झूल रहे हैं। जो आगामी दुर्घटना के कारण बन सकते हैं। इसके पहले साउथ ईस्टर्न रेलवे लाइन पार करके वैगन ट्रिपलर 4 कार्यस्थल पर आना पड़ता है। जो अनसेफ वर्क है।

इस रेलवे लाइन पर 19 मार्च1999 में दो श्रमिकों की मौत हो चुकी है। और एक अधिकारी जॉर्ज मैथ्यू, की भी मृत्यु वैगन ट्रिपलर 4 इस कार्य स्थल पर हो चुकी है। कई कर्मियों से बाद बातचीत पर पता चला कि SOP , SMP का पालन नहीं किया जा रहा है। कर्मियों ने कहा दुर्घटना होने के बाद चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात को प्रबंधन चरितार्थ करती है। यहां महिलाओं के लिए कोई अलग से रेस्ट रूम भी नहीं है न हीं उनके बच्चों के लिए कोई झूला घर है। आयुक्त औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दुर्ग के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर 11 मेडिकल पोस्ट होने चाहिए। लेकिन मात्र दो मेडिकल पोस्ट है।OHP विभाग में वर्तमान में कोई सेफ्टी ऑफिसर भी नहीं है। यूनियन मांग करती है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर तुरंत विधिक कार्यवाही होनी चाहिए। फैक्ट फाइंडिंग टीम में देवेंद्र सोनी, सुरेंद्र मोहंती, बीबी सिंह शामिल थे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें