भिलाई। सर्व समाज कल्याण समिति के हेल्पलाइन नंबर पर जुनवानी से एक कॉल आया था। कॉल के बाद सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने अपनी टीम को घर जाकर जानकारी लेने बोला । पीड़ित परिवार के घर जाकर जानकरी ली गई जो इस प्रकार थी
निर्मला देशलहरें जो जुनवानी वार्ड 1 में अपने भाई के घर में छोटी सी जगह में रह रही है l
2mm इनके पति का 5 दिसंबर को निधन हो गया l
पति का अंतिम संस्कार मोहले वासी और घर के कुछ सदस्य द्वारा राम नगर मुक्ति धाम में किया गया l
निर्मला देशलहरें ने सर्व समाज कल्याण समिति से तेरहवीं के लिए मदद मांगी l तेरहवीं के कार्यक्रम के लिए निम्न सामन की मदद की आवश्यकता है। जानकारी मिलने के बाद इंद्रजीत सिंह ने
- चावल 50 किग्रा
- तेल 1 टीना
- दाल 10 कि.ग्रा.
- आटा 10 किलो
- शक्कर 5 किलो
- हल्दी 500 ग्राम
- मिर्ची 500 ग्राम
- धनिया 500 ग्राम
आज सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह जी के निर्देशानुसार मृतक के घर जाकर राशन सामग्री दी गई




