Friday, January 16, 2026

दुर्ग जिले के उतई क्षेत्र में जली हुई महिला की लाश मिलने से सनसनी

(मोरज देशमुख)दुर्ग। दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के ग्राम पुरई में सोमवार सुबह हड़कंप मच गया, जब खेल मैदान के पीछे स्थित पैरावट में एक महिला की जली हुई लाश मिली। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

सूचना मिलते ही उतई थाना प्रभारी निरीक्षक महेश ध्रुव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, संभावना है कि देर रात महिला की हत्या कर उसकी लाश को पैरावट में जलाया गया हो। हालांकि, अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। शव पूरी तरह जल जाने के कारण शिनाख्त में कठिनाई आ रही है।

फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और आसपास के गांवों में गुमशुदा महिला की जानकारी खंगाली जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

इस घटना से क्षेत्र में दहशत और सनसनी फैल गई है। पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें