Saturday, January 17, 2026

..श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ 21 दिसम्बर सेग्राम एवं पोस्ट–तिरगा, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) में होगा दिव्य आयोजन

(मोरज देशमुख)दुर्ग। ग्राम तिरगा में इस वर्ष भी भव्य श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन होने जा रहा है। यह आध्यात्मिक पर्व दिनांक 21 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक संपन्न होगा। पूरे नौ दिनों तक वातावरण भक्तिमय रहेगा और ग्राम में धार्मिक उत्साह की अनूठी छटा देखने को मिलेगी।

इस पावन कथा का वाचन एवं प्रवचन प्रसिद्ध कथावाचक पं. यशवंत चौबे जी द्वारा किया जाएगा। प्रतिदिन प्रातःकालीन अनुष्ठान, सत्संग, भजन–कीर्तन और दिव्य कथा प्रसंगों के माध्यम से श्रद्धालुओं को जीवनोपयोगी संदेश दिए जाएंगे।

कथा के प्रमुख प्रसंग

कार्यक्रम के दौरान भागवत महापुराण के विभिन्न दिव्य अध्यायों का वर्णन किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं—

  • ज्योति स्थापना एवं व्यास पूजन
  • गौकर्ण प्रसंग एवं कथा प्रारंभ
  • वाराह अवतार, हिरण्याक्ष वध
  • भगवान कपिल चरित्र
  • शिव–सती चरित्र ध्रुव चरित्र प्रहलाद चरित्र श्रीराम चरित्र श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं बाललीला उत्सव
  • कंस वध रुक्मणी विवाह
  • सुदामा चरित्र राजा परीक्षित मोक्ष
  • भगवान चढौत्री प्रसंग, गीता, तुलसी वर्षा
  • पूर्णाहुति एवं समापन समारोह

इन सभी दिव्य अध्यायों के माध्यम से भक्तजनों को भक्ति, ज्ञान, धर्म, कर्तव्य और जीवन मूल्यों की गहन शिक्षा प्रदान की जाएगी।

आयोजक
इस धार्मिक आयोजन की जिम्मेदारी हनुमान सेना एवं समस्त ग्रामवासी तिरगा, जिला दुर्ग द्वारा संभाली जा रही है। ग्राम के वरिष्ठजनों, युवाओं और महिला मंडलों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा का लाभ लेने की अपील की है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें