भिलाई/ लायंस क्लब पिनेकल भिलाई ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर प्रयास विद्यालय सुपेला भिलाई में स्थित के मुक बधिर छात्रों के साथ समय बिताया।
दिव्यांग दिवस के अवसर में मुक बधीर प्रयास विद्यालय के बच्चों को डोसा खिला करके मनाया गया।
दिव्यांग दिवस के अवसर पर लायंस पिनेकल भिलाई की अध्यक्ष अंजना विनायक, कोषाध्यक्ष शोभा जामुलकर, उर्मिला ताओरी, प्रिया रस्तोगी उपस्थित थीं एवं रश्मी लाखोटिया जी का विशेष सहयोग रहा।





