Thursday, January 15, 2026

कामधेनु विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद एवं

युवा महोत्सव का समापन

दुर्ग। कुलपति डॉ.आर.आर.बी.सिंह के मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.मंजू रॉय के कुशल नेतृत्व में दाऊ वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग में 18-19 नबंबर 2025 को अंतर महाविद्यालयीन खेेलकुद प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं 26-27 नवंबर 2025 को युवा महोत्सव का समापन कुलपति के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ.बी.पी.राठिया, अधिष्ठाता पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा डॉ.संजय शाक्य, अधिष्ठाता दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर डॉ.सुधीर उपरीत, अधिष्ठाता मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा डॉ.एम.के.गेंदले, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी, आयोजन सचिव एवं क्रीड़ा अधिकारी ए.बी.एस.दीवान, प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

दो दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता में वेटनरी कॉलेज अंजोरा, डेयरी कॉलेज रायपुर एवं मात्स्यिकी कॉलेज कवर्धा तथा पॉलीटेक्निक के छात्र-छात्राओं के मध्य स्पर्धा में वेटनरी कॉलेज अंजोरा ने बॉलीबाल, खो-खो (पुरूष) तथा बैडमिंटन में विजेता रहे। मात्स्यिकी कॉलेज कवर्धा की टीम कबड्डी, खो-खो (महिला) तथा टेबल टेनिस (महिला) में विजेता रही। डेयरी कॉलेज रायपुर टेबल टेनिस (पुरूष) विजयी रहें एवं एथलेटिक्स की स्पर्धाऐं भी आयोजित की गई हैं ओवर ऑल चैम्पियनशीप ट्रॉफी मात्स्यिकी कॉलेज कवर्धा को प्रदान की गई।

युवा महोत्सव मेें वेटनरी कॉलेज अंजोरा ने समूह नृत्य, लाईट वोकल, देशभक्ति गीत, समूह गीत एवं एकल नाटक में विजेता रहें। मात्स्यिकी कॉलेज कवर्धा ने माइम में विजेता रहे। ओवर ऑल चैम्पियनशीप ट्रॉफी वेटनरी कॉलेज अंजोरा को दिया गया।

कुलपति डॉ.आर.आर.बी.सिंह ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकुद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से व्यक्तित्व में निखार आता है तथा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकुद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित किए।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा जुलूस निकालकर सभी का उत्साहवर्धन किए।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें