रायपुर। बिजली बिल हॉफ योजना को लेकर भाजपाइयों के दावे और उससे इतर साय कैबिनेट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि सरकार के फैसले से अब 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली बिल में 50 प्रतिशत छूट का लाभ 400 यूनिट खपत पार होते ही उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार में बिना भेदभाव, बिना लिमिट के 400 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ सभी बिजली उपभोक्ताओं को मिल रहा था, 400 यूनिट से अधिक खपत पर भी 400 तक की रियायत दिया जाता था, उससे अधिक पर आगे की रीडिंग पर पूरा दर लागू होता था, लेकिन अब 400 यूनिट पार करते ही रियायत ज़ीरो हो जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि मात्र 200 यूनिट तक, बिजली बिल में 50 प्रतिशत छूट का लाभ केवल 1 ही वर्ष के लिए किया गया है। कांग्रेस की सरकार ने जब हॉफ योजना लागू की थी तब ऐसी कोई शर्त नहीं थी। भाजपा सरकार का दावा है कि इससे 6 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे, जबकि प्रदेश में कुल घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 65 लाख से ज्यादा है। सरकार की मुनाफाखोरी की भूख और आर्थिक नाकामी के चलते महंगी बिजली बिल जनसमस्या बन चुकी है, हर वर्ग इससे परेशान है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा सरकार के पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर आम विद्युत उपभोक्ताओं को भरोसा नहीं है, पहले जो उपभोक्ता सरकार के झांसे में आकर सोलर सिस्टम लगवाएं हैं, उनमें से बहुसंख्यक आज तक सरकारी सब्सिडी का इंतजार कर रहे हैं, जनता तो दूर सोलर प्लांट लगाने के लिए सरकारी विद्युत नियामक आयोग के कर्मचारी भी पीछे हट रहे हैं, अब तक कुल उपभोक्ताओं में से 10 प्रतिशत ने भी रुचि नहीं दिखाई है। सरकार जनता का पैसा झूठे विज्ञापनों में फूक रही है। बढ़े हुए बिजली बिल के कारण पूरे प्रदेश में आक्रोश और निराशा है उसके बाद भी यह सरकार बिजली के दामों में लूट जारी रखे हुए हैं।




