Saturday, January 17, 2026

मिशन लक्ष्मी के तहत रूंगटा यूनिवर्सिटी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन….

भिलाई। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र ने बीएसपी सीएसआर के सहयोग से 29 नवंबर 2025 को रूंगटा यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों के लिए “मिशन लक्ष्मी” के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. मनीषा कांगो ने किया। शिविर का उद्देश्य युवाओं व महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और आवश्यक नैदानिक परीक्षण उपलब्ध कराना था।

शिविर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विभिन्न विषयों पर जागरूकता सत्र लिए।

  • डॉ. माला चौधरी ने बाल स्वास्थ्य एवं टीकाकरण पर जानकारी दी।
  • डॉ. मनीला यादव ने प्रजनन स्वास्थ्य, मेंस्ट्रुअल हाइजीन और कैंसर जागरूकता पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
  • सुश्री लता मिश्रा ने संतुलित आहार, स्वस्थ जीवनशैली और महिला सशक्तिकरण पर उपयोगी सुझाव शेयर किए।

स्वास्थ्य सत्रों के बाद हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्लूकोज, सिकलिंग, ब्लड ग्रुपिंग और पैप स्मीयर सहित विभिन्न रक्त परीक्षण किए गए। कुल 188 प्रतिभागियों ने शिविर में भाग लिया, जिनमें से 112 लोगों के रक्त नमूने एकत्र किए गए। प्रतिभागियों के लिए क्विज़ का भी आयोजन हुआ, जिसमें 25 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) सुश्री शशि सिंह ने किया।

यह आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. विनीता द्विवेदी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
सहयोग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ. उदय कुमार, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीषा कांगो, महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन नायर, तथा उप प्रबंधक (सीएसआर) के. के. वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रूंगटा यूनिवर्सिटी की ओर से निदेशक (स्कूल ऑफ फार्मेसी) डॉ. मधुलिका प्रधान, निदेशक (हेल्थ साइंसेज) डॉ. नेमा बालन, तथा संकाय सदस्य रश्निता शर्मा, मानसी नागदेव, अलका पटेल, कुलविंदर कौर, रेज़ो रॉय और प्रकाश वहाने का योगदान उल्लेखनीय रहा।
जेएलएन चिकित्सालय की टीम— बुद्धेलाल, शुभम, सुश्री सारिका और श्रीमती जमुना—ने भी सक्रिय सहयोग दिया।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें