Saturday, January 17, 2026

तकियापारा में लगा SIR जागरूकता शिविर

दुर्ग। आज तकिया पारा वार्ड 08 में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी शहर दुर्ग की तरफ से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा SIR स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन SIR का जो सर्वे चला रही है उसको लेकर समाज को जागरूक करने शिविर लगाया गया था।

अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी शहर दुर्ग के अध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली ने बताया कि शिविर का मकसद समाज को जागरूक करने के साथ साथ SIR सर्वे के द्वरान मिलने वाले गणना प्रपत्र को सही सही भरने एवं लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी दिया जिन लोगों के द्वारा गणना प्रपत्र को गलत भरा है उसे सुधार ने में सहयोग किया साथ ही साथ जिन लोगों ने गणना प्रपत्र नहीं भरा था उनके प्रपत्र को ऑनलाइन और ऑफ लाइन भर कर दिया   गया इस शिविर में सभी समाज के लोगों ने आकर अपना फार्म भरवाया और SIR के बारे में जानकारी लिया। 

साथी ही अंजुमन ये चाहती है कि कोई भी व्यक्ति जानकारी के अभाव में छुटे ना
इस शिविर में समाज के सम्मानित जाकिर हुसैन खोखर, शरीक अली, सोबी खान, रहीमुद्दीन सिद्दीकी, तबरेज खान, अब्दुल मुकीम, साहिल खान, सैय्यद जावेद अली, व समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें