दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की बैठक तीर्थराज पैलेस दुर्ग में आयोजित हुई बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए तहसील, ब्लाक और जिला स्तरीय सांगठनिक सम्मेलन धान खरीदी पूरा होने के बाद फरवरी 26 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया|
जिसके अनुसार बुधवार 4 फरवरी को दुर्ग ब्लाक स्तरीय सम्मेलन मिनिमाता चौक दुर्ग में, अहिवारा का तहसील स्तरीय सम्मेलन 7 फरवरी को नंदनी टाउनशिप में, धमधा तहसील स्तरीय सम्मेलन 11 फरवरी को दारगांव में, बोरी तहसील स्तरीय सम्मेलन 13 फरवरी को बोरी में और धमधा ब्लाक स्तरीय सम्मेलन 24 फरवरी को गंडई चौक धमधा में आयोजित किया जाएगा|
किसान संगठन की बैठक में धान खरीदी की धीमी गति से किसानों को होने वाली परेशानियों पर भी चर्चा हुई|
वर्तमान में शासन द्वारा केंद्रों के लिए धान खरीदी का लिमिट 2 हजार कट्टा निर्धारित किया गया है जिससे किसानों को 31 जनवरी 26 तक पूरा धान खरीदी होने पर शंका है| बैठक में धान खरीदी की लिमिट प्रतिदिन बढ़ाकर 5 हजार कट्टा करने की मांग की गई है|
किसानों ने सरकार को आगाह किया है कि यदि मंगलवार तक धान खरीदी का लिमिट नहीं बढ़ाया गया तब किसान बुधवार से खरीदी केन्द्रों में प्रदर्शन करेंगे,
संगठन की बैठक में केसीसी ऋण के एवज में किसानों की जमीन बैंकों द्वारा बंधक बनाये जाने पर नाराजगी जताई गई और इसके विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है|
शासन ने खरीदी केन्द्रों के बफर लिमिट को पिछले साल की तुलना में बढ़ाकर दो गुना कर दिया है और बढ़ी मजदूरी का बोझ किसानों की समितियों पर डाल दिया गया है केंद्रों में सीमित जगह होने के कारण तौल में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, किसानों ने बफर लिमिट पूर्व के अनुसार निर्धारित करने की मांग की है|
बैठक में सहज कुमार सोनवानी, केशव देशमुख, गवेंद्र साहू, खेमचंद साहू, दीपेश यादव, हरिनारायण पटेल, कल्याण सिंह ठाकुर, बाबूलाल साहू, उत्तम चंद्राकर और एड राजकुमार गुप्त शामिल हुए।




