उलंघकर्ताओ पर महज 20 दिनों मे ही कुल 141 प्रकरण मे 37500/-रूपये की चालानी कार्यवाही,
यातायात नियमों के अनुरूप नंबर प्लेट HSRP नंबर प्लेट लगाने अपील,
(यतेंद्र जीत सिंह “छोटू”)खैरागढ़ : जिला पुलिस के सी जी द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों के उलंघन कर्ताओ पर कार्यवाही मे छोटी/ बड़ी वाहनों पर नंबर प्लेट न होना, नंबर प्लेट स्पष्ट न होने पर कार्यवाही करते हुए विगत 20 दिनों मे कुल 141 प्रकरण मे 37500/- रूपये का चालानी कार्यवाही किया गया है।।

चालानी कार्यवाही से बचने के साथ ही अकस्मात सड़क दुर्घटना,वाहन चोरी, अन्य कारणों मे वाहन के संबंध मे या आहत की पहचान करने नंबर प्लेट होने की दशा मे दुर्घटना मे घायल की पहचान आसान होती है,नंबर प्लेट दिनांक -01.04.2019 के पूर्व के समस्त वाहनों पर निर्धारित यातायात नियमों के गाइड लाइन के अनुरूप नंबर प्लेट सुस्पष्ट रखने,HSRP नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने, HSRP नम्बर प्लेट न लगाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जाएगी यहां चेकिंग व कार्यवाही लगातार जारी रहेगा.सड़क सुरक्षा निर्देशों का पालन करे।।




