Saturday, January 17, 2026

फरीदनगर में लगा SIR शिविर ,वितरित किए गए निर्वाचन आयोग के फार्म

भिलाई। आज वैशाली नगर विधानसभा के अंतर्गत फरीदनगर भिलाई में समाज सेवीयों के द्वारा SIR निर्वाचन आयोग के द्वारा वितरित फॉर्म को भरे जाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से लोगों ने आकर अपनी समस्याओं का निराकरण कराया शिविर में बहुत से लोगों के निर्वाचन फॉर्म जो BLO के द्वारा प्रदान किए गए हैं।

मतदाताओं के द्वारा भरे गए शिविर में एडवोकेट अजहर अली, शमशेर शाह, नजर, नाजीर, मसूद भाई,जुगनू भाई, काशिफ सर, अख्तर भाई, मिंटू भाई, रेहानुद्दीन,अफजल खान, फारूक भाई आदि लोगों ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी। जिस कारण बहुत से अनपढ़ लोग एवं जिन्हें फॉर्म भरना नहीं आता था या 2000 के तीन के लिस्ट में नाम ढूंढना नहीं आता था या फॉर्म भरने में दिक्कत थी उन्होंने शिविर का लाभ उठाया एवं सिविल आओ आयोजितकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें