Sunday, January 18, 2026

सीएसवीटीयू एकीकृत राज्यस्तरीय पावरलिफ्टिंग एवं वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न

भिलाई। “फौलादी जज़्बे और युवा ऊर्जा से भरे इस आयोजन ने एक बार फिर साबित किया कि सीएसवीटीयू न केवल तकनीकी उत्कृष्टता का केंद्र है, बल्कि खेलों में भी नई ऊंचाइयों को छूने के लिए संकल्पित है।”

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) के तत्वावधान में आयोजित एकीकृत राज्यस्तरीय पावरलिफ्टिंग एवं वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के विश्वेश्वरैया भवन में किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक एवं फार्मेसी महाविद्यालयों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उद्घाटन समारोह
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. मनीष सिन्हा (विभागाध्यक्ष, सिविल इंजीनियरिंग विभाग), अध्यक्षता डॉ. आर.जी. ब्रजेश (प्राध्यापक, बायोटेक्नोलॉजी विभाग), विशिष्ट अतिथि नश्कर टंडन (वरिष्ठ कोच एवं संयुक्त सचिव, पावरलिफ्टिंग संघ) तथा विश्वविद्यालय खेल निदेशक किशोर कुमार भारद्वाज एवं आयोजन सचिव शेषनारायण साहू द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. मनीष सिन्हा के ओजस्वी उद्बोधन में उन्होंने कहा –
“शारीरिक शक्ति, मानसिक दृढ़ता और अनुशासन – यही खेल का असली मूलमंत्र है। पावरलिफ्टिंग जैसे धैर्य व परिश्रम के खेल में यदि आप स्वयं को जीत लेते हैं, तो दुनिया की कोई भी चुनौती आपको रोक नहीं सकती। सीएसवीटीयू के खिलाड़ी न केवल राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, बल्कि आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी लोहा मनवाने की क्षमता रखते हैं।”
वक्ताओं ने इस अवसर पर प्रतियोगिता को छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम के दौरान “फौलादी प्लेटों के टकराने से गूंजती आवाज़ और जमीन तक महसूस होने वाला कंपन ऐसा एहसास करा रहा था मानो पूरा परिसर खिलाड़ियों के अदम्य साहस और ताकत की थाप पर थिरक रहा हो।”

समापन एवं सम्मान समारोह
मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस. रघुवंशी (संयोजक एवं नोडल अधिकारी विश्वविद्यालय एनएसएस विभाग), अध्यक्षता डॉ. रोहित कुमार मिरी सह प्राध्यापक एआई विभाग, विशिष्ट अतिथि विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल शिक्षाविद् डॉ. हरीश घृतलहरे प्राध्यापक, ऊर्जा एवं पर्यावरण यांत्रिकी विभाग, डॉ. आरजी ब्रजेश प्राध्यापक बायोटेक, विश्वविद्यालय खेल निदेशक किशोर कुमार भारद्वाज, से.नि. लेफ्टिनेंट एवं वरिष्ठ खेल अधिकारी सीएसआईटी केपी यादव,पर्यवेक्षक एवं वरिष्ठ खेल अधिकारी बीआईटी कोंडल राव एवं आयोजन सचिव द्वारा विभिन्न वजन कैटेगिरी में विजेताओं (वेटलिफ्टिंग) – पियुष बोरकर,मनीष देवांगन, पियुष मालनी, विनय कुमार साहू,सात्विक ठाकुर, के रवि को स्वर्ण पदक एवं माहिर,हर्ष यादव, देव देशमुख, प्रतीक कुमार राठौर रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वहीं विभिन्न वजन कैटेगिरी में विजेताओं (पावरलिफ्टिंग) – महिला वर्ग- पुष्पांजली साहु, डी. कुमारी, आस्था अरविन्द को स्वर्ण पदक, पुरूष वर्ग – लोकेश जांगड़े,मनीष देवांगन, प्रतीक कुमार राठौर, देव देशमुख, हर्ष देवांगन, विपुल कुमार साहू को स्वर्ण पदक व दिवाकर साहू, प्रियांशु पांडेय, कुंदन साहू,लोकेश चौहान, एच. चैतन्य, के रवि, आशिफ हुसैन, दीपांशु पटेल, प्रवीण चक्रधारी, मयंक देवांगन, सिन्टू हजारिका, नितिन सिंह राठौर को रजत पदक से सममानित किया गया। इस प्रतियोगिता के आधार पर अखिल भारतीय एवं पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं हेतु महिला एवं पुरुष वर्ग में खिलाड़ियों का चयन किया गया, वहीं कार्यक्रम देर रात तक चलने के कारण जिसकी औपचारिक घोषणा नहीं की जा सकी है चयनकर्ताओं व पर्यवेक्षक की जूरी ने चयनसूची का सीलबंद लिफाफा खेल विभाग को सौंप दिया है जिसे खोलकर अविलम्ब विश्वविद्यालय द्वारा चयनसूची जारी की जाएगी।

प्रतियोगिता संचालन एवं सहयोग
प्रतियोगिता के चयनकर्ता द्वय एवं तकनीकी संचालन नश्कर टंडन वरिष्ठ कोच एवं संयुक्त सचिव पावरलिफ्टिंग संघ, कृष्णा साहू वरिष्ठ कोच एवं सचिव पावरलिफ्टिंग संघ, अंपायर एवं रेफरी आशिफ अली खान, प्रिंस पियुष टंडन, रंजीत तांडी, मयंक सोनी, तथा तकनीकी एवं व्यवस्थापकीय कार्य पावरलिफ्टिंग व वेटलिफ्टिंग संघ के अमान शुक्ला, जयदीप साहू , मोहम्मद सरफराज ,कुलदीप वर्मा, शुभम तिवारी, उपेन्द्र कंवर द्वारा किया गया। विभिन्न महाविद्यालयों के कोच, मैनेजर एवं सैकड़ों छात्रों एवं दर्शकों की उपस्थिति पूरे आयोजन में उत्साह का केंद्र रही। गूंजती तालियों और चीयर्स ने खिलाड़ियों का मनोबल लगातार बढ़ाया।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें