भिलाई नगर। वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत जामुल थाना क्षेत्र के गोकुल धाम से बरामद नवजात को गोद लेने देश-विदेश के लगभग 50 से अधिक दम्पत्तियों ने विधायक कार्यालय में सम्पर्क किया है। विधायक रिकेश सेन ने नवजात के लालन-पालन के लिए सामने आए लोगों की सराहना करते हुए मीडिया को साधुवाद दिया है।
श्री सेन ने कहा कि नवजात के लिए मुख्यमंत्री से भी उन्होंने चर्चा की थी। लावारिस हालत में मिलने और नवजात को गोद लेने उनके सामाजिक आह्वान को मीडिया ने प्रमुखता से प्रसारित किया नतीजतन विदेश में रह रहे भारतीय परिवारों ने भी नवजात के लालन पालन की जिम्मेदारी उन्हें देने के लिए आवेदन किया है।
नवजात को गोद लेने इच्छुक दम्पत्तियों से चर्चा पश्चात विधायक ने सभी आवेदन जिला प्रशासन को भिजवाया है। उन्होंने बताया कि गोद लेने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद नवजात को जल्द गोद लेने के लिए सक्षम व पात्र दम्पत्ति को सौंपा जाएगा।
आपको बता दें कि सोमवार सुबह अयोध्या नगर में नवजात को लावारिस हालत में देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। बच्ची को तुरंत दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी देखरेख हो रही है।
भिलाई जामुल में मिली नवजात को गोद लेने 50 से अधिक दम्पत्ति, विधायक रिकेश ने कहा – मीडिया को साधुवाद
भिलाई नगर, 19 नवंबर। वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत जामुल थाना क्षेत्र के गोकुल धाम से बरामद नवजात को गोद लेने देश-विदेश के लगभग 50 से अधिक दम्पत्तियों ने विधायक कार्यालय में सम्पर्क किया है। विधायक रिकेश सेन ने नवजात के लालन-पालन के लिए सामने आए लोगों की सराहना करते हुए मीडिया को साधुवाद दिया है।
श्री सेन ने कहा कि नवजात के लिए मुख्यमंत्री से भी उन्होंने चर्चा की थी। लावारिस हालत में मिलने और नवजात को गोद लेने उनके सामाजिक आह्वान को मीडिया ने प्रमुखता से प्रसारित किया नतीजतन विदेश में रह रहे भारतीय परिवारों ने भी नवजात के लालन पालन की जिम्मेदारी उन्हें देने के लिए आवेदन किया है।
नवजात को गोद लेने इच्छुक दम्पत्तियों से चर्चा पश्चात विधायक ने सभी आवेदन जिला प्रशासन को भिजवाया है। उन्होंने बताया कि गोद लेने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद नवजात को जल्द गोद लेने के लिए सक्षम व पात्र दम्पत्ति को सौंपा जाएगा।
आपको बता दें कि सोमवार सुबह अयोध्या नगर में नवजात को लावारिस हालत में देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। बच्ची को तुरंत दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी देखरेख हो रही है।




