Saturday, January 17, 2026

प्रजा सेवा समिति ने पी.एम. श्री विद्यालय में न्योता भोजन के साथ मनाया स्थापना दिवस

भिलाई। आज प्रजा सेवा समिति भिलाई ने अपने 18वें स्थापना दिवस पर पी.एम. श्री शासकीय प्राथमिक शाला, बालाजी नगर खुर्सीपार में न्योता भोजन कराया। यह आयोजन प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यालय और समुदाय के बीच अपनापन बढ़ाना और बच्चों को एक सहयोगी माहौल देना है।

समिति और समाज के गणमान्य लोगों ने बच्चों को कॉपी, कंपास और पेन भी वितरित किए। प्रजा सेवा समिति 2008 से शिक्षा, स्वास्थ्य, निर्धन कन्या विवाह, रक्तदान और बेघरों के लिए आवास निर्माण जैसे काम लगातार करती आ रही है। समिति ने अब तक 5000 से अधिक यूनिट रक्तदान किया और लोगों को प्रेरित किया है।

इस कार्यक्रम में समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न समाजों के वरिष्ठ नागरिक, शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

हम सभी समाजसेवी संगठनों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करते हैं कि वे भी शासकीय स्कूलों में अपनी क्षमता के अनुसार ज़रूरी सामग्री उपलब्ध करवाएं। ठंड बढ़ रही है, ऐसे में जरूरतमंद बच्चों के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था करना भी एक बड़ी मदद होगी।

हमारा संदेश-
हम आपकी मदद करेंगे, हमें धन्यवाद नहीं चाहिए। बस आप भी तीन लोगों की मदद करें और उनसे भी कहें कि वे आगे तीन लोगों की मदद करें।

यही एक ऐसी कड़ी है जो समाज में बदलाव ला सकती है

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें