Monday, January 19, 2026

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने मंगलवार को पुराने छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन के अंतिम सत्र में सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया…. नमन तुझे मेरी विधानसभा

तू लोकतंत्र का आधार रही।

जब यहाँ विचारधाराएँ जुटी
तू वटवृक्ष की भांति छांव बनी।

यह भवन मेरा विद्यालय था,
जिससे आगे अब जाना है।

मैं भावुक हूँ, आशान्वित हूँ
तेरे महत्व को ऐसे पहचाना है।

है प्रण मेरा कि सब अर्पित करके भी
नए सदन को नव गरिमा तक पहुंचाना है।

नमन तुझे मेरी विधानसभा………

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें