Saturday, January 17, 2026

नागरिक अधिकार रक्षा मंच का पुनर्गठन व विस्तार, बैठक में आंदोलनात्मक रणनीति पर सहमति

दुर्ग। नागरिक अधिकार रक्षा मंच का होगा विस्तार, बैठक में लिया गया निर्णय दुर्ग नागरिक अधिकार रक्षा मंच का पुनर्गठन और विस्तार करने के उद्देश्य से आज तीर्थराज पैलेस आदर्शनगर में बैठक हुई बैठक में संगठन के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा हुई जिनमें शुद्ध जल, शुद्ध वायु, रसायन रहित भूमि, जीविका, सम्मान, शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन के अधिकार सहित संविधान प्रदत्त अधिकारों और मानवाधिकार की रक्षा करने के लिए कार्य करने का निर्णय लिया गया आवश्यकता पड़ने पर सक्षम न्यायालय में याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया है,
नागरिक अधिकार रक्षा मंच की आज की बैठक में राजकुमार गुप्त, चित्तेश्वर पिपरिया, प्रमोद पंवार, बीजू, कल्याण सिंह ठाकुर, मनोज मिश्रा आदि शामिल रहे, चित्रेश्वर पिपरिया को जिला संयोजक का दायित्व दिया गया है, नागरिक अधिकार रक्षा मंच की अगली बैठक दिसंबर के पहले सप्ताह में करने का निर्णय लिया गया है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें