दुर्ग। आईएपीडब्ल्यूसी दुर्ग भिलाई ने जीटी डायग्नोस्टिक्स के साथ मिलकर “स्पाइनल इंजरीज़ एट डिफरेंट लेवल्स एंड रिहैबिलिटेशन हैंड्स-ऑन” विषय पर एक अत्यधिक जानकारीपूर्ण और इंटरएक्टिव कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यक्रम में अमेरिका से न्यूरो रिहैबिलिटेशन में पीएचडी डॉ सोनिया रावल ने अपने विचार साझा किए। इसके बाद डॉ राजेन तिवारी, एक प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन ने “एमआरआई स्पाइन फॉर फिजियोथेरेपिस्ट्स” पर व्याख्यान दिया।
कार्यशाला को सफल बनाने के लिए डॉ क्षिप्रा पाटणकर, डॉ श्वेता देशलहरा, डॉ नेहा बत्रा, डॉ स्वाति जैन,और डॉ हर्ष मोतिरामनी ने अथक प्रयास किए। कार्यक्रम में 50 से अधिक फिजियोथेरेपिस्ट्स ने भाग लिया, जिसकी शुरुआत डॉ नचिकेत दीक्षित, एक वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन ने दीप प्रज्वलन से की।
कार्यक्रम डॉ रुचि वर्षिने, डॉ संजीव झा और डॉ गरिमा तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।




