Friday, January 16, 2026

CISF ने वन्देमातरम राष्ट्र गीत के 150वर्ष पूर्ण होने पर किया शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम..

भिलाई। सीआईएसएफ इकाई बीएसपी भिलाई द्वारा “वन्दे मातरम” राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) इकाई बीएसपी भिलाई द्वारा “वन्दे मातरम” राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 14.11.2025 को समय 1900 बजे से 2130 बजे तक महात्मा गांधी कला मंदिर, भिलाई में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में नीलिमा रानी सिंह (आईजी/सीएस) केऔसुब मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिती दीं एवं केऔसुब, जिला प्रशासन एवं प्रबंधन के वरीय अधिकारीगण, कर्मचारी एवं केऔसुब के परिवारजनों ने भाग लिया।

उक्त सांस्कृतिक समारोह का आयोजन एन एन त्रिपाठी, IPS (डीआईजी/केऔसुब इकाई बीएसपी भिलाई) के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें केऔसुब इकाई बीएसपी भिलाई, आरटीसी भिलाई, बीएसपी प्रबंधन एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत डांस, गायन एवं नाटकीय प्रस्तुतियां दी गईं। मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कुछ ऐतिहासिक महत्वपूर्ण जानकारी दी गई तथा आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की एवं सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम का समापन “वन्दे मातरम” राष्ट्रगीत के साथ हुआ।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें