Thursday, January 15, 2026

भिलाई टाउनशिप के पुनर्विकास और इस्पात क्षेत्र में नई ऊर्जा की जरूरत!

दिल्ली। आज नई दिल्ली में आयोजित प्राक्कलन समिति की बैठक में शामिल होकर इस्पात मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ “भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL) और इसकी सहायक कंपनियों के कार्य निष्पादन की समीक्षा” विषय पर चर्चा की।

बैठक में भिलाई स्टील प्लांट (BSP) से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए…

भिलाई टाउनशिप, जो कभी देश की सर्वश्रेष्ठ टाउनशिप मानी जाती थी, उसके पुनर्विकास की मांग की।

  • भिलाई का अस्पताल, जो पूरे क्षेत्र का गौरव था, अब आधुनिकीकरण और संसाधनों के अभाव में जूझ रहा है, इसे फिर से आधुनिक और सुसज्जित बनाने की आवश्यकता है।
    *SAIL की माइंस में पड़े वेस्ट मटेरियल के वैज्ञानिक उपयोग से पर्यावरण संरक्षण और राजस्व वृद्धि दोनों संभव हैं।
    साथ ही, स्टील सेक्टर में अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के मॉडल प्रोजेक्ट्स को देशभर में पायलट के रूप में लागू किए जाने का सुझाव दिया।

अब समय है कि SAIL फिर से अपने उस गौरव को प्राप्त करे, जब वह भारत की औद्योगिक आत्मनिर्भरता का प्रतीक था।

Bharatiya Janata Party (BJP)
Bjp Chhattisgarh
Narendra Modi

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें