भिलाई। बच्चे वह फूल हैं जो समाज की बगिया को खुशबू देते हैं। “बचपन का हर पल अमूल्य होता है, इसे प्यार और सीख से भर दें।” बाल दिवस हर वर्ष 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। यह दिन बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और उनके समग्र विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है।
लायंस क्लब भिलाई पिनाकल ने बाल दिवस पर प्रयास श्रवण दिव्यांग संस्थान शाला में बच्चों के लिए बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट एवं कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया एवं विश्व मधुमेह दिवस पर निश्शुल्क जांच शिविर लगवाया।

अध्यक्ष लायन अंजना विनायक , सचिव निधि कुमार, कोषाध्यक्ष शोभा जी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एव सांत्वना पुरूस्कार से बच्चों को पुरस्कृत किया। बच्चों के साथ सदस्यों ने समय बिताया..बहुत सुन्दर कलाकृति बच्चों ने बनाई थी..कुकिंग के अंतर्गत बच्चों ने बहुत स्वादिष्ठ व्यंजन बनाए थे..बच्चों को स्नैक्स एवं मिठाई वितरित की।
विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मधुमेह जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें शिक्षकों एवं टीचर ट्रेनिंग अन्य पहुंचे लोगों की ब्लड शुगर की मुफ्त जांच की गई। 90 लोग लाभान्वित हुए..इस अवसर पर उपस्थित क्लब सदस्य रश्मि लखोटिया, मीना सिंह, नम्रता छाने ,उर्मिला ताओरी, अंजना श्रीवास्तव, शोभा डोगरा , उषा चक्रवर्ती, ममता तमोटिया, प्रिया रस्तोगी, शालिनी सोनी, रश्मि गेडाम ने अपना बहुमूल्य समय दिया।




