Thursday, January 15, 2026

भिलाई शाखा ऑफ़ आईसीएआई का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आमंत्रण

भिलाई। भारत को “पाँच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था” के लक्ष्य की दिशा में अग्रसर करने हेतु सरकार की नीतियों और आर्थिक दृष्टिकोण पर विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से भिलाई शाखा ऑफ़ दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) द्वारा शीघ्र ही एक विशिष्ट राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के लिए भिलाई शाखा के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की एवं उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री विजय बघेल जी भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए प्रदेश के आर्थिक विकास में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका को रेखांकित किया।

प्रतिनिधिमंडल में भिलाई शाखा के अध्यक्ष सीए राजेश कुमार बाफना, पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्य सीए मिनेश कुमार जैन तथा पूर्व अध्यक्ष सीए पीयूष कुमार जैन शामिल थे।

वार्ता के दौरान माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने भारत के बुनियादी ढाँचे और औद्योगिक प्रगति में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि “देश की आर्थिक प्रगति में वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का योगदान अनिवार्य है।”

उन्होंने भिलाई शाखा के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए भिलाई आगमन का आश्वासन दिया, तथा यह भी कहा कि कार्यक्रम हेतु उपयुक्त तिथि शीघ्र ही उनके कार्यालय द्वारा भिलाई शाखा को सूचित की जाएगी।

भिलाई शाखा, जो वर्ष 2001 में स्थापित हुई थी, आज देश की अग्रणी शाखाओं में से एक है और 9 से अधिक बार “सर्वश्रेष्ठ शाखा” पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। लगभग 700 सदस्य एवं 2000 विद्यार्थी इस शाखा से जुड़े हैं, जो लगातार पेशेवर उत्कृष्टता, सामाजिक सरोकार और राष्ट्रनिर्माण के कार्यों में योगदान दे रहे हैं।

यह आगामी कार्यक्रम प्रदेश एवं देश के प्रमुख औद्योगिक, वित्तीय एवं शैक्षणिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत की आर्थिक दिशा और सरकार की विकासोन्मुख नीतियों पर उच्च-स्तरीय विचार-विमर्श होगा।

भिलाई शाखा इस ऐतिहासिक आयोजन के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक आर्थिक सशक्तिकरण का संदेश पहुँचाने हेतु प्रतिबद्ध है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें