दुर्ग जिला में वाद विवाद और हत्या के कारण कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं लगातार जिले में हत्या की खबर सामने आ रही है जो काफी भयावह हो चुका है। इस बीच अंडा थाना अंतर्गत हत्या की खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि पान ठेला चलाने वाले एक युवक की मारपीट के बाद अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई इस मामले में प्राथमिक रूप से जो जानकारी सामने आई उसमें प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार बीती रात 8:30 बजे के आसपास ग्राम अंडा के शीतला तालाब के पास कुछ युवकों में बहस और मारपीट हो रही थी युवकों में पैसों के लेनदेन को लेकर वाद विवाद भी हो रहा था, पुलिस पेट्रोलिंग भी मौके पर पहुंची थी, सूत्रों के मुताबिक हलकी-फुलकी चोट के बाद दोनों पक्ष थाने भी पहुंचे।
घटना के कुछ देर बाद युवक ओंकार सिन्हा उर्फ ओमी (25 वर्ष) को अंदरूनी चोट लगने से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था अस्पताल ले जाते वक्त उसकी सांस उखड़ गई। इसके बाद झगड़े में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया है अंडा थाना उक्त युवकों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मोबाइल में भी कुछ कहासुनी, बातचीत हुई थी इसके लिए पुलिस डिटेल भी खंगाल रही है।
बहरहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग मरचुरी में रखा गया है।




