संगीत नगरी खैरागढ़ की शुभांगी ताम्रकार को विनर आफ का खिताब मिला
(यतेंद्र जीत सिंह “छोटू”)खैरागढ़: पार्थ इवेंट सविता सिंह के व्दारा जयपुर में आयोजित ब्यूटी बिजनेस अवार्ड और फैशन सो का आयोजन होटल पार्क एरिका जयपुर में किया गया।। जिसमें मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री लीना जुमानी रही है, वहीं संगीत नगरी खैरागढ़ की शुभांगी ताम्रकार को विनर ऑफ miss Asia pacific winner 2025 का खिताब मिला।। इस कॉम्पिटिशन में मिसेस ,मिस,किड्स,मिस्टर कैटेगिरी रखा गया था।। जिसमें प्रदेश भर के अलग-अलग जिले से लोग शामिल हुए थे।।

इस आयोजन के ऑर्गेनाइजर सविता सिंह हैं।। संगीत नगरी की मिस शुभांगी को विनर ऑफ Miss Asia pacific winner 2025 नवाज़ा गया, लीना जुमानी के हाथों क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया और गौरतलब है कि शुभांगी ताम्रकार कांफ्लुएन्स कालेज की स्टूडेंट्स रही,राजनांदगांव में बीकॉम अंतिम वर्ष की होनहार छात्रा भी है और नगर के दाऊचौरा वार्ड क्रमांक 17 निवासी विनोद जयश्री ताम्रकार की बेटी है और वो इसके पहले एक शार्ट फ़िल्म में भी एक्टिंग कर चुकी है,3 संगीत एलबम और वहीं मॉडलिंग के क्षेत्र में भी उनकी गहरी रुचि हैं।। खास बात ये है कि शुभांगी की माता जयश्री ताम्रकार नगर पालिका में स्वच्छता कर्मी (सुपर वाइजर) के पद में कार्यरत है और उन्हें भी स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए अब तक राज्य और केंद्र स्तर पर कई बड़े पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।। शुभांगी की उपलब्धि पर उनके परिजनों सहित समस्त शुभचिंतकों ने बधाई दी है।।





