Sunday, January 18, 2026

आपसी वाद विवाद में मारपीट कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

(यतेंद्र जीत सिंह “छोटू”)खैरागढ़ : हत्या करने वाले आरोपी को छुईखदान पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार आरोपी मैहर यादव को किया जाएगा न्यायालय में पेश,प्रार्थीया पुनीता बाई धुर्वे पति परसादी धुर्वे उम्र 40 साल साकिन गभरा थाना छुईखदान जिला केसीजी के द्वारा थाना छुईखदान मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि रविवार 09 नवंबर 2025 को ग्राम गभरा का मैहर यादव पिता राजाराम यादव उम्र 34 साल के द्वारा आपसी विवाद के कारण प्रार्थीया के पति परसादी धुर्वे उम्र 45 साल साकिन गभरा को हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट कर हत्या करने की रिपोर्ट पर आरोपी मैहर यादव के विरूध्द थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 421/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।।

मामले की गंभीरता को देखते हुुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मैहर यादव पिता राजाराम यादव निवासी गभरा की पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया,जो अपना जुर्म करना स्वीकार किया।। मामले में आरोपी के विरूध्द अपराध सबूत पाए जाने पर अग्रिम कार्यवाही करते हुये न्यायालय में पेश किया जाएगा।।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें