रायपुर। बिजली हाफ योजना में 400 यूनिट तक छूट लागू किया जाये प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना पुनः शुरू की जाये 400 यूनिट तक छूट दिया एवं कोयला में प्रति टन 400 रु सेस कम हुआ है बिजली बढ़ी हुई दर कम किया जाये। जिसे प्रदेश के 54 लाख उपभोक्ताओं को महंगी बिजली बिल से राहत मिलेगा।सरकार की बिजली बिल हाफ योजना बंद करना जन विरोधी निर्णय है।जिसका दुष्प्रभाव हर घर का बजट बिगड़ गया है।कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिल से राहत देने बिजली बिल हाफ योजना शुरू किया था।
प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण हर उपभोक्ता का बिजली बिल दो से तीन गुना ज्यादा आया है। बिजली बिल ज्यादा आने का तीन कारण है :- पहला सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा दिया है। दूसरा बिजली बिल हाफ योजना बंद हो गई। तीसरा स्मार्ट मीटर लगाए गए है जो अनाप-शनाप खपत से अधिक रीडिंग बता रहा जिससे बिल अधिक आ रहा। कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है, कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है। जनता में बढ़े हुए बिजली बिल के कारण आक्रोश और निराशा है उसके बाद भी सरकार बिजली के दामें पर लूट जारी रखे हुए है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कोयले पर लगने वाला सेस कम हो गया है जिसके कारण बिजली कंपनियों को कोयला सस्ता मिल रहा, सरकार चाहे तो वीसीए में कटौती करके बिजली बिल में जनता को कुछ राहत दे सकती है।
प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हॉफ योजना शुरू किया था जिसका लाभ प्रदेश के 54 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था जिसे 5 साल में लगभग प्रत्येक उपभोक्ता का 40 से 50 हजार रू. तक की बचत हुई है। कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए 400 यूनिट बिजली बिल हॉफ के दायरे में प्रदेश का लगभग हर उपभोक्ता आता था।




