Thursday, January 15, 2026

भिलाई में चोरी हो गए थे सुलक्षणा पंडित के ”जेवर”

(वरिष्ठ पत्रकार मुहम्मद जाकिर हुसैन के फेसबुक वाल से) भिलाई। सुप्रसिद्ध गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित के गुजरने के बाद सोशल मीडिया में काफी कुछ लिखा जा रहा है। इस दुनिया से कूच करने के बाद उनका छत्तीसगढ़ का कनेक्शन पता चला। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्विट किया किया कि रायगढ़ की पुरानी बस्ती के रामगुड़ी पारा स्थित अशरफी देवी महिला चिकित्सालय में जन्मी सुलक्षणा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रायगढ़ के पैलेस रोड स्थित शासकीय बालिका विद्यालय में ली थी और उनके पिता प्रताप नारायण पंडित यहां राजा चक्रधर सिंह के दरबार के प्रसिद्ध तबला वादक थे।

खैर, इसमें एक जानकारी यह भी जोड़ लीजिए कि प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गुरू पं. जसराज उनके चाचा थे और ”अंखियों के झरोखे से ‘ वाली हेमलता उनकी रिश्ते में बहन थी। वैसे पंडित परिवार के कुछ रिश्तेदार अभी भी रायपुर में रहते हैं। इस सारे परिचय के बाद सुलक्षणा पंडित की भिलाई से जुड़ी एक बात बताते चलूं। यहां जो तस्वीर मैनें दी है, वह सुलक्षणा के हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र में हुए एक म्यूजिकल शो की 1995 की है। तब सुलक्षणा अपने भाई जतिन पंडित (बाएं) और पूरै बैंड के साथ यहां शो करने आई थी।

वह दौर ऐसा था कि तब संजीव कुमार को गुजरे दशक भर भी नहीं बीता था और सुलक्षणा उस सदमे से उबर नहीं पाई थी। ऐसे में उनकी दिमागी हालत स्थिर नहीं थी। फिर भी शो में उन्होंने इसका कोई एहसास नहीं होने दिया लेकिन शो के बाद ऐसा कुछ हुआ कि पुलिस प्रशासन से लेकर आयोजकों तक ने मामले को टालना ही बेहतर समझा। दरअसल, शो के बाद सुलक्षणा ने अपने असली सोने के जेवर चोरी होने की बात कही और देखते ही देखते बवाल हो गया।

अखबारों में भी मामला छपा। पुलिस ने उनकी दिमागी हालत को देखते हुए एफआईआर के बजाए सिर्फ लिखित शिकायत ले ली। हालांकि बाद में दो तरह की चर्चाएं थी। पहली तो यह कि कोई जेवर चोरी नहीं हुआ और दूसरा यह कि जेवर नकली थे। खैर, इस मामले को फिर ज्यादा तूल नहीं दिया गया। सुलक्षणा बाद के दिनों में भी बहुत ज्यादा अवसाद में रही। अब उनके गुजरने की खबर आई।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें