Saturday, January 17, 2026

उपमुख्यमंत्री के भांजे की तेरहवी में सरकारी भुगतान भ्रष्टाचार की इंतहा – कांग्रेस सड़क बनाने पैसा नहीं, निजी कार्यक्रम के लाखों खर्च कर दिये

सड़क बनाने पैसा नहीं, निजी कार्यक्रम के लाखों खर्च कर दिये

रायपुर। मुख्यमंत्री के दौरे के नाम पर उप मुख्यमंत्री के भांजे की तेरहवीं के कार्यक्रम में सरकारी धन का उपयोग की खबरें भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का अनूठा नमूना है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि उप मुख्यमंत्री अरूण साव के भांजे की तेरहवीं के कार्यक्रम में 97 लाख रू. पीडब्ल्यूडी के द्वारा भुगतान किया गया और भुगतान का मद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बताया गया, यह विषय बेहद ही गंभीर है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरूण साव की इस मामले में स्पष्टीकरण देना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार के पास सड़कें बनाने के लिए, सड़कों की मरम्मत के लिए पैसे नहीं है लेकिन निजी तेरहवीं कार्यक्रम में खर्च करने के लिए सरकार के पास पैसे है। सरकार दो साल में दो किमी भी सड़क नहीं बनवा पाई। प्रदेश की 70 प्रतिशत सड़कों में गड्डे हो गये है। खराब सड़कों की वजह से प्रदेश में औसतन रोज एक्सीडेंट से 5 मौते हो रही है और सड़क बनाने वाला विभाग अपने मंत्री के भांजे की तेरहवीं में 97 लाख खर्च कर रहा है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकारी धन के बंदरबांट का यह अपनी तरह का बेहद अलग उदाहरण है, जहां मंत्री जी के रिश्तेदार की तेरहवी भी सरकार के खर्चे पर करवा दी गयी।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस विषय में पीडब्ल्यूडी के बेमेतरा संभाग का स्पष्टीकरण भी लीपापोती वाला है। पीडब्ल्यूडी ने बेमेतरा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के भुगतान के जो विवरण दिये है उसमें 97 लाख के भुगतान के संबंधित चेक का कही कोई विवरण नहीं है। पीडब्ल्यूडी बताये कि चेक क्रमांक आरबीटी 1702533464865 भुगतान राशि 3205580, चेक क्रमांक आरबीटी 1702533464864 भुगतान राशि 3329310, चेक क्रमांक आरबीटी 1702533464838 भुगतान राशि 2199534 सभी का भुगतान 18.06.2025 को किया गया है। और गुरूदेव टेंट हाउस बेमेतरा के नाम पर चेक बना है। लोक निर्माण विभाग बताये कि इन चेकों का भुगतान किस कार्यक्रम के एवज में किया गया था।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें