पाटन। नगर पंचायत पाटन में आज सामान्य सभा की बैठक गर्मजोशी के साथ संपन्न हुआ। बैठक में विपक्ष के साथ–साथ भाजपा पार्षदों ने भी अपनी बात सदन की पटल में रखे। जिस पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। नगर पंचायत पाटन के सभापति एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 4 नेहा बाबा वर्मा ने सदन के पटल पर जनहित में प्रमुख मुद्दा उठाया।
सभापति एवं पार्षद नेहा बाबा ने वार्ड क्र.04 के विभिन्न गलियों में हुए बी.टी.रोड़ का संधारणा कार्य, SD, PG की राशि से उक्त कार्य को पुनः कराया जाने की मांग की। सुशासन तिहार में विद्युत विभाग को वार्ड कृ. 04 के पोल एवं ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के लिए आवेदन दिया गया था, जिसके पश्चात वार्ड में सर्वे तो किया गया किंतु आज पर्यन्त तक नगर पंचायत पाटन को आबंटन हेतु स्टीमेट प्रदान नहीं किया गया है। उक्त कार्य को शीघ्र करने की मांग की। वार्ड क्र. 04 के विद्यार्थी हित में पालकों द्वारा बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु निवेदन का विवरण प्रस्तुत किया एवं छात्र छात्राओं जाती प्रमाण पत्र को शीघ्र अतिशीघ्र बनाने की मांग की।
पार्षद एवं सभापति नेहा बाबा वर्मा ने आगे वार्ड क्रमांक 5 दशहरा मैदान मे पूर्व स्थित रावण की प्रतिमा को तोडकर नया प्रतिमा स्थापित किया गया है जिसने विभिन्न प्रकार कि अनियमित्तांए है, जिसका सूक्ष्मता पूर्वक जांच की मांग की। वार्ड क्र० 4 पाटन रेस्ट हाउस के पीछे के समस्त भूमि का सीमांकन कराकर निगर पंचायत के लिए आरक्षित करने की मांग की।
वार्ड क्रमांक 05 में किसानो द्वारा धरसा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर फसल उगाया जा रहा है जिसे अतिक्रमण मुक्त काराकर उक्त भूमि को गौमाताओं के चारागाह के लिए आरक्षित करने की मांग की।राजीव सरोवर निर्माण कार्य के दौरान तालाब से कितने घन मीटर मुरम कि खुदाई किया गया था और प्राक्कलन अनुसार कितने घनमीटर मुरम कि खुदाई किया जाना था। तथा सरोवर निर्माण के दौरान खुदाई कि गई मुरम से नगर पंचायत पाटन को कितना राजस्व प्राप्त हुआ है उक्त जानकारी सदन के माध्यम से मांग की गई।




