भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 29 अक्टूबर 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर में “सुरक्षा नाट्य समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षा उपायों को रोचक नाट्य रूपांतरण के माध्यम से प्रस्तुत कर श्रमिकों में सुरक्षा के प्रति सृजनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना, कार्यस्थल पर सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ बनाना तथा सुरक्षा जागरूकता को संगठन के प्रत्येक स्तर तक पहुँचाना है।
राकेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्य स्थल पर सुरक्षा का दायरा 360 डिग्री होना चाहिए। सुरक्षा केवल उपकरणों तक सीमित न रहे, बल्कि यह हमारे व्यवहार और कार्यशैली का अभिन्न हिस्सा बनना चाहिए। इस कार्यक्रम में एसएमएस-2, आरईडी और एमआरडी विभागों के संविदा श्रमिकों की तीन टीमों ने नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से सुरक्षा विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

आरईडी टीम ने “गैस सिलेंडरों के भंडारण एवं संचालन” से संबंधित सुरक्षा मानकों पर एक प्रभावशाली स्किट प्रस्तुत किया तथा सुरक्षा साइन बोर्डों के निर्माण विषय पर रचनात्मक प्रस्तुती दी। एमआरडी टीम ने “सामग्री संचालन सुरक्षा” पर आधारित स्किट के माध्यम से कार्यस्थल पर सुरक्षित प्रक्रियाओं के महत्व को रेखांकित किया, वहीं टीम एसएमएस-2 ने “हॉट मेटल हैंडलिंग में सुरक्षा” विषय पर अत्यंत प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी। साथ ही मर्चेंट मिल तथा एसएमएस-2 की टीमों ने सुरक्षा गीतों की मधुर प्रस्तुति दी, जिसमें यह संदेश दिया गया कि सुरक्षा केवल प्रक्रिया नहीं, बल्कि कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।

समारोह में विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष एवं सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) एस. के. अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सुप्रियो सेन ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी) अजय टल्लू, अजय गोने और सहायक प्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी) अखिल मिश्रा का विशेष योगदान रहा।




