Saturday, January 17, 2026

राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश — “हर व्यवस्था हो गरिमामय और समयबद्ध”

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की,

खैरागढ़: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 2 से 4 नवंबर तक जिले में आयोजित होने वाले राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने अधिकारियों को सजग और तत्पर रहने के निर्देश दिए।। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जिले की पहचान और गौरव से जुड़ा है, अतः सभी विभाग अपने सौंपे गए दायित्वों को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से निभाएं।।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित होने वाला राज्योत्सव न केवल सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक होगा, बल्कि यह शासन की जनहितकारी योजनाओं के प्रदर्शन का भी अवसर बनेगा।। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों को प्रदर्शनी के माध्यम से आकर्षक रूप में प्रस्तुत करें और स्टॉलों की साज-सज्जा उच्च स्तर की हो।।

इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने नगरीय क्षेत्रों में सड़कों पर आवारा मवेशियों की वजह से हो रही दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका सीएमओ और जनपद पंचायत सीईओ से कांजी हाउस संचालन की स्थिति की समीक्षा की।। उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मवेशियों को सड़कों से हटाने और स्थायी प्रबंधन की ठोस व्यवस्था की जाए।।
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, कि अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।। किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्होंने एग्री स्टैक पोर्टल के माध्यम से किए जा रहे पंजीयन कार्य की जानकारी ली और कहा कि सभी पात्र किसानों का समय पर पंजीयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का पूरा लाभ समय पर मिल सके।।

ई-ऑफिस प्रणाली की उपयोगिता पर बल देते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग अपने कार्यालयीन कार्यों को डिजिटल माध्यम से प्राथमिकता के साथ संचालित करें, जिससे कार्य की पारदर्शिता और दक्षता बढ़े।। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों में शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर की स्थापना समयसीमा में पूर्ण कराई जाए।।

बैठक में गौधाम योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।। अतः इसके प्रभावी संचालन के लिए पशु चिकित्सा विभाग तथा पंचायत अमला आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि गौधाम ग्रामीण आजीविका के सशक्त केंद्र के रूप में विकसित हो सके।। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सुमनराज, दोनों अनुभागों के एसडीएम सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें