Saturday, January 17, 2026

पं.प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने धनोरा से 200 श्रद्धालु सीहोर रवाना

धनोरा में आयोजित कथा अब 25 से 29 अक्टूबर  तक सीहोर से आनलाइन सुनाई जाएगी

भिलाईनगर। धनोरा में 25 अक्टूूबर से 29 अक्टूबर तक  पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण की कथा रखी गई थी। लगातार बारिश के चलते प्रस्तावित कथा स्थल की जमीन गीली होने के कारण यहां पंडाल लगाना संभव नहीं था। यह कथा अब 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आनलाइन होगी। धनोरा से 200 श्रद्धालुओं का जत्था शुक्रवार को तीन बसों में सीहोर के लिए रवाना हो गया।

ज्ञात हो कि दामोदर प्रसाद साहू ने धनोरा में सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं.प्रदीप मिश्रा की कथा रखी थी। लेकिन जमीन गीली होने के कारण कथा को आनलाइन कराने का निर्णय लेना पड़ा। यह कथा पं.प्रदीप मिश्रा सीहोर से ही सुनाएंगे। इसकी शुरुआत 25 अक्टूबर को दोपहर 1 से होगी जो शाम 4 बजे तक चलेगी। 26 अक्टूबर से नियमित रूप से  दोपहर 2 बजे से 5 बजे कथा होगी।  दामोदर प्रसाद साहू, ओमप्रकाश साहू, रविकांत साहू, उमेद साहू आदि के नेतृत्व में तीन बसों में करीब 200 श्रद्धालुओं का जत्था सीहोर के लिए रवाना हो गया। धनोरा में ही जानकी मंगलम भवन में एक बड़ी स्क्रीन लगाकर आनलाइन कथा सुनाने की व्यवस्था भी की गई है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें