Saturday, January 17, 2026

संयंत्र के ओएचपी-ए में कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार ने किया सुरक्षा निरीक्षण

भिलाई। सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार ने 17 अक्टूबर 2025 को अयस्क हैंडलिंग संयंत्र-ए (ओएचपी-ए) का निरीक्षण दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने संयंत्र परिसर में सुरक्षा संस्कृति को और सुदृढ़ करने हेतु टीम ओएचपी के साथ एक व्यापक सुरक्षा भ्रमण किया। उन्होंने वैगन टिपलर-4 और टिपलर-5 इकाइयों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा वहाँ उपस्थित कर्मचारियों से परिचालन सुरक्षा उपायों की जानकारी ली और उनसे संवाद स्थापित किया।

इस दौरान राकेश कुमार ने कार्य प्रारंभ करने से पूर्व प्रत्येक कार्यस्थल के 360-डिग्री सुरक्षा मूल्यांकन के महत्व पर बल दिया। उन्होंने विशेष रूप से ऊँचाई पर कार्य करने के दौरान सावधानियों, कार्यस्थल की नियमित सफाई तथा प्रभावी हाउसकीपिंग को सुरक्षा संस्कृति की आधारशिला बताया। कार्यस्थल सुरक्षा के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए राकेश कुमार ने टिपलर इकाइयों में स्थापित सुरक्षा प्रणालियों का अवलोकन किया और सभी कर्मचारियों को मूलभूत सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने तथा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) के अनिवार्य उपयोग पर जोर दिया। साथ ही यह भी कहा कि सुरक्षा केवल किसी एक व्यक्ति या विभाग की नहीं, बल्कि सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है।

उन्होंने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी समस्या या चिंता को तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया जाए ताकि उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। राकेश कुमार ने दोहराया कि सुरक्षित और स्वस्थ कार्य वातावरण संयंत्र संचालन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे हर स्तर पर निरंतर सुदृढ़ बनाए रखना ही वास्तविक सुरक्षा संस्कृति का प्रतीक है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें