रायपुर। राजधानी रायपुर के आमानाका थाना इलाके में महिंद्रा शोरूम के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। यह जानकारी सुधांशु बघेल ने दी। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव महिंद्रा शोरूम के सामने एक थार वाहन के अंदर पड़ा हुआ मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेकहारा अस्पताल भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिल रहे हैं कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हो सकती है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर चुकी है।




