स्थानीय दुकानदारों के चेहरे पर लाई मुस्कान, बच्चों ने दीया-बाती और रंगोली खरीदकर मनाई ‘रोशनी की सच्ची दिवाली’
भिलाई नगर | 17 अक्टूबर 2025
दीपावली केवल रोशनी और मिठास का पर्व नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ खुशियाँ बांटने का अवसर भी है। इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए KH ग्रुप ऑफ स्कूल्स के नन्हे छात्र-छात्राएं इस बार मार्केट में एक खास उद्देश्य के साथ पहुंचे – स्थानीय छोटे दुकानदारों से दीपावली की सामग्री खरीदना।
कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ पावर हाउस मार्केट का दौरा किया, जहाँ उन्होंने सड़क किनारे बैठकर दीया, बाती, रंगोली और सजावट का सामान बेच रहे दुकानदारों से सामान खरीदा। इन बच्चों की मुस्कान और उत्साह ने दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक ला दी।
स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती विभा झा ने इस पहल के बारे में कहा,
“हम चाहते थे कि हमारे बच्चों की तरह इन दुकानदारों की भी दीपावली रोशनी से भरी हो। जब बच्चों ने उनसे सामान खरीदा और उन्हें चॉकलेट बांटी, तो जो खुशी उनके चेहरे पर दिखी, वही हमारे लिए दीपावली का असली तोहफा है।“
इस पहल से बच्चों को न केवल समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ में आई, बल्कि उन्होंने लोकल वेंडर्स के महत्व को भी महसूस किया। दुकानदारों ने भी बच्चों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इतने छोटे बच्चे जब इस तरह की सोच लेकर आते हैं, तो समाज का भविष्य सचमुच उज्ज्वल नजर आता है।
KH ग्रुप ऑफ स्कूल्स की यह पहल समाज में सकारात्मक संदेश देती है कि त्योहारों की असली खुशी तभी है जब हम उसे दूसरों के साथ बांटें।





