Sunday, January 18, 2026

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस का ‘ऑपरेशन सुरक्षा’: नशे में ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई, ₹8 लाख का जुर्माना वसूला

दुर्ग, 15 अक्टूबर 2025: सड़क सुरक्षा को लेकर दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने ऑपरेशन सुरक्षा के तहत नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान के दौरान पिछले सप्ताह जिले में 106 चालकों पर कार्रवाई की गई, जिनमें से 78 चालकों को कोर्ट ने ₹8,00,000 का भारी जुर्माना लगाया है।


सड़क सुरक्षा में सख्ती: नशा रहित ड्राइविंग के लिए दुर्ग पुलिस की ज़ोरदार पहल

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने नशे में ड्राइविंग (Drink and Drive) को लेकर ‘शून्य सहिष्णुता नीति’ अपनाई है। जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में नशे के खिलाफ व्यापक चेकिंग अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने धारा 185 के तहत भारी संख्या में मामले दर्ज किए हैं, जिनमें अब तक 28 प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं। साथ ही, हेलमेट न पहनने, ओवर स्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाने जैसे अन्य यातायात उल्लंघनों पर भी कड़ी कार्रवाई जारी है।


दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों में कड़ी निगरानी

ट्रैफिक पुलिस ने जिले के धमधा, नंदिनी नगर, बोरी, पुलगाँव, अंडा, उतई, जमगाँव, पाटन और अमलेश्वर जैसे दुर्घटना-प्रवण क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां विशेष सतर्कता बढ़ाई है। इन क्षेत्रों में विशेष मोबाइल पेट्रोलिंग और इंटर्सेप्टर यूनिट्स तैनात कर चालक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसी जा रही है।


लाइसेंस निलंबन और जुर्माना: नियम तोड़ने वालों के लिए कड़ी सजा

सितंबर माह में कुल 35 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए, जो नियम उल्लंघन के खिलाफ पुलिस की सख्त नीति को दर्शाता है। यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और पुनः अपराध रोकने के उद्देश्य से की गई है।


दुर्ग ट्रैफिक पुलिस की जनता से अपील

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा केवल कानून नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इसलिए:

  • नशे में ड्राइविंग बिल्कुल न करें।
  • हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट पहनें।
  • यातायात नियमों का पालन करें।

आपका एक जिम्मेदार कदम किसी की जान बचा सकता है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें