दुर्ग। जिले में खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ दुर्ग पुलिस का सख्त रवैया सामने आया है। मंगलवार शाम पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग इलाकों में दबिश दी और सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे 15 आरोपियों को पकड़ा, जिनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
कहां-कहां हुई कार्रवाई?
इस अभियान के तहत जिन स्थानों से शराब सेवन करते हुए लोग पकड़े गए, उनमें शामिल हैं:
- जामुल – 03
- भिलाई नगर – 02
- मोहन नगर – 02
- पद्मनाभपुर – 02
- दुर्ग – 02
- नेवई, पुरानी भिलाई, जेवरा सिरसा, नगपुरा – प्रत्येक से 01-01
पुलिस की स्पष्ट चेतावनी
दुर्ग पुलिस ने बताया कि यह अभियान नशे के बढ़ते चलन और सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि:
“शराब सेवन व्यक्ति की निजी पसंद हो सकती है, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर पीना कानूनन अपराध है और इससे समाज में अनुशासनहीनता फैलती है।”
अभियान रहेगा लगातार जारी
पुलिस का कहना है कि यह महज़ शुरुआत है। आने वाले दिनों में ऐसे अड्डों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और जहां भी शराब पीते हुए लोग सार्वजनिक स्थलों पर पाए जाएंगे, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी एक्ट क्या कहता है?
आबकारी अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना दंडनीय अपराध है। दोषियों को जुर्माना या जेल, अथवा दोनों हो सकते हैं।
📣 जनता से अपील
“अगर आपके आसपास भी कोई सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन करता है, तो इसकी जानकारी नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन को दें। आपकी सतर्कता समाज को सुरक्षित बना सकती है।”




