‘खबर आलोक’ के प्रधान संपादक आलोक तिवारी ने कहा — समाज के लिए प्रेरक पहल
भिलाई तीन। मानवता और संवेदना का परिचय देते हुए हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर एवं यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने अपने वादे को मात्र 48 घंटे में पूरा कर दिखाया।
उन्होंने पत्रकार स्व. संतोष यादव के दो बच्चों की एक साल की स्कूल फीस ₹40,600 चरोदा स्थित ज्योति विद्यालय में चेक के माध्यम से जमा करा दी।
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर को उम्दा रोड मुक्ति धाम में स्व. संतोष यादव के अंतिम संस्कार के दौरान आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सिंह ने घोषणा की थी कि वे दिवंगत पत्रकार के दोनों बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च एक वर्ष तक वहन करेंगे। अपने इस संकल्प को उन्होंने 7 अक्टूबर को ही पूरा कर दिया।

इस संवेदनशील पहल के लिए यादव परिवार ने कृतज्ञता व्यक्त की, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के OSD मनीष बंछोर ने भी सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया।
पत्रकार बिरादरी और भिलाई-3 के नागरिकों ने भी इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ के इस नेक कार्य की सराहना की है।
‘खबर आलोक’ के प्रधान संपादक आलोक तिवारी ने कहा कि यह कदम समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है। न्यू प्रेस क्लब भिलाई के महासचिव खिलावन सिंह ने भी इंद्रजीत के प्रति आभार जताया है।
दिवंगत पत्रकार संतोष यादव का हाल ही में हृदयाघात से असमय निधन हो गया था, जिससे पत्रकार जगत और क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।





