पुलिस की बड़ी कार्रवाई
राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ | 08 अक्टूबर 2025
राजनांदगांव शहर में नशे के कारोबार पर पुलिस ने करारी चोट की है। साइबर सेल और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ट्रक से नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि ये नशीली टेबलेट्स महाराष्ट्र से तस्करी कर लाकर शहर में बेची जा रही थीं।
🚛 ट्रक से होती थी “ड्रग डिलीवरी”
विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिलने पर पुलिस ने न्यू चंद्रा कॉलोनी के पास जीई रोड पर नाकेबंदी की। कुछ देर बाद महाराष्ट्र से आ रहा संदिग्ध ट्रक (क्रमांक CG 08 AS 8158) आता दिखाई दिया। ट्रक रोककर तलाशी ली गई तो दो लोगों की जेब से नाइट्रोसम-10 नामक नशीली टेबलेट्स के 190 नग बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे ये टेबलेट्स महाराष्ट्र से लाकर विशाल मिश्रा नामक व्यक्ति को सप्लाई करते हैं, जो आगे इनकी बिक्री करता है।
🔍 क्या मिला पुलिस को?
- नशीली टेबलेट्स – 190 नग (कीमत ₹1,482)
- मोबाइल फोन – 03 नग (कुल कीमत ₹30,000)
- ट्रक – ₹12,00,000 कीमती
👉 कुल ज़ब्ती – ₹12,44,082
🧑⚖️ कौन हैं आरोपी?
- किशोर सिन्हा (48 वर्ष), निवासी पेण्ड्री
- किशन सेन (40 वर्ष), निवासी मिश्रा गली, बसंतपुर
- विशाल मिश्रा (30 वर्ष), निवासी बल्देवबाग, वार्ड क्रमांक 15
तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
🕵️♂️ पहले भी पकड़े गए हैं कई
पुलिस के अनुसार, इससे पहले भी डोंगरगढ़ और कोतवाली थाने में तीन प्रकरणों में 1626 नशीली टेबलेट्स की बरामदगी हो चुकी है। पुलिस ने ओडिशा और बिहार से आरोपियों को पकड़कर तस्करी के इस नेटवर्क को तोड़ा है।
🚨 “नशे के सौदागरों” पर लगातार नजर
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देश पर चल रहे इस विशेष अभियान में अब तक कई महत्वपूर्ण सफलताएं मिल चुकी हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में की गई।
👮♂️ टीम को मिला सराहनीय योगदान
इस ऑपरेशन में साइबर सेल और कोतवाली थाना स्टाफ — SI नरेश बंजारे, SI राधेश्याम जूरी, आरक्षक अमित सोनी, अनित शुक्ला, परिवेश वर्मा समेत कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
🗣️ पुलिस का संदेश:
“शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। जो भी नशीली दवाइयों या मादक पदार्थों की बिक्री में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”




