रायपुर, छत्तीसगढ़ | 8 अक्टूबर 2025
छत्तीसगढ़ तकनीकी शिक्षा संचालनालय ने फार्मेसी कोर्स (बी. फार्मा, डी. फार्मा, एम. फार्मा) में दाखिले के लिए काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। रायपुर जिले के विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन हेतु पहली काउंसिलिंग प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक चलेगी।
इस काउंसिलिंग के माध्यम से रायपुर और आसपास के क्षेत्रों के छात्रों को फार्मेसी कोर्स में प्रवेश मिलेगा।
काउंसिलिंग का पूरा शेड्यूल:
- पहले चरण पंजीयन: 13 से 18 अक्टूबर
- मेरिट लिस्ट जारी: 24 अक्टूबर
- दावा-आपत्ति: 25 अक्टूबर
- आवंटन लिस्ट: 29 अक्टूबर
- प्रवेश की तिथियां: 30 अक्टूबर से 4 नवंबर
दूसरे चरण की पंजीयन तिथि 7 से 10 नवंबर तक होगी। मेरिट लिस्ट 12 नवंबर को जारी होगी। 13 नवंबर को दावा-आपत्ति और 15 नवंबर को आवंटन लिस्ट जारी की जाएगी। दूसरे चरण में प्रवेश 16 से 19 नवंबर तक होंगे।
फिर संस्था स्तर पर काउंसिलिंग होगी, जिसके तहत पंजीयन 21 से 25 नवंबर तक होंगे। मेरिट लिस्ट 27 नवंबर को जारी होगी और प्रवेश 1 से 6 दिसंबर तक दिए जाएंगे।
छात्र और अभिभावक अधिक जानकारी के लिए 87708-99609 पर संपर्क कर सकते हैं।




