दुर्ग : दुर्ग ज़िले में नशे के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे “ऑपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल की तस्करी करने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 9840 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा की गई।
📌 क्या है पूरा मामला?
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला अस्पताल दुर्ग के मर्चुरी के पास कुछ लोग प्रतिबंधित नशीली दवाइयां लेकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर मौके से तीन लोगों – प्रेम सिंह, रवि कुमार शर्मा और उमेश कुमार कश्यप – को धर दबोचा।
तीनों की तलाशी में 160 पत्ता ट्रामाडोल कैप्सूल (कुल 3840 नग) और 02 स्मार्टफोन बरामद किए गए। पूछताछ में उन्होंने दो और साथियों – आसिफ मोहम्मद और शाहिद कुरैशी – के नाम बताए, जिन्हें जामुल सब्जी बाज़ार के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 250 पत्ता कैप्सूल (कुल 6000 नग) और 02 स्मार्टफोन ज़ब्त किए गए।
🧾 कुल ज़ब्ती:
- 9840 नग ट्रामाडोल कैप्सूल
- 4 मोबाइल फोन
👮♂️ गिरोह का नेटवर्क उत्तरप्रदेश से जुड़ा
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी यह प्रतिबंधित दवाइयां उत्तरप्रदेश से मंगवाकर दुर्ग और आसपास के इलाकों में बेचते थे। यह गिरोह संगठित रूप से नशे का अवैध व्यापार कर रहा था।
⚖️ आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
गिरफ्तार सभी आरोपियों पर धारा 21(सी), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि गिरोह से और कौन-कौन जुड़े हो सकते हैं।
👤 गिरफ्तार आरोपी:
- आसिफ मोहम्मद (33 वर्ष) – निवासी जोन 01, खुर्सीपार
- प्रेम सिंह (36 वर्ष) – निवासी कैम्प 01, थाना छावनी
- शाहिद कुरैशी (36 वर्ष) – निवासी दुर्गापारा, न्यू खुर्सीपार
- रवि कुमार शर्मा (संभवत: 34 वर्ष)* – निवासी न्यू खुर्सीपार
- उमेश कुमार कश्यप (38 वर्ष) – निवासी कैम्प 02, भिलाई
(Note: एक आरोपी की उम्र “3 वर्ष” दर्शाई गई थी, जिसे स्पष्टतः टाइपो माना गया है।)
🙌 कार्रवाई में इन अफसरों की अहम भूमिका:
- उप निरीक्षक प्रताप सिंह ठाकुर
- उप निरीक्षक उदय शंकर झा
- सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर सोनी
- आरक्षक: गजेन्द्र यादव, हिमांशु जंघेल, खिलेश कुर्रे

📢 दुर्ग पुलिस की यह कार्रवाई एक मजबूत संदेश है कि नशे के सौदागरों के लिए अब जिले में कोई जगह नहीं है। “ऑपरेशन विश्वास” के तहत ऐसी कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।



