Saturday, January 17, 2026

जशपुर में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा: ट्रक से निकली ₹22 लाख की अंग्रेजी शराब!

ट्रक में भूसी की बोरियों के नीचे छुपाई गई थी शराब..

जशपुर : जशपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन आघात” के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक ट्रक से करीब 3825 लीटर (6300 बोतल) अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी बाजार में कीमत ₹22 लाख से अधिक आंकी गई है। साथ ही, शराब तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

घटना 7 अक्टूबर की है, जब सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक RJ-09-GE-0124 में भारी मात्रा में अवैध शराब लोड है, जिसे हरियाणा से होते हुए रांची (झारखंड) और वहां से बिहार भेजा जाना है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में टीम ने ग्राम आगडीह, नेशनल हाइवे-43 पर नाका लगाकर ट्रक को रोका। तलाशी लेने पर ट्रक की ट्रॉली में भूसी की बोरियों के नीचे 426 कार्टून में अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपी पंजाब के निवासी

पुलिस ने मौके से ट्रक चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है:

  • रणवीर सिंह (42 वर्ष), ग्राम कांग, गोविंदलाल साहिब, तरनतारन, पंजाब
  • जगदीप सिंह (30 वर्ष), मानुचर, चौकी चमकी नगर, तरनतारन, पंजाब

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें ट्रक रोहतक (हरियाणा) से मिला था और शराब कहां से लोड की गई, इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। ट्रक को रांची पहुंचाना था, जहां से कोई अन्य व्यक्ति उसे बिहार ले जाता। आरोपियों को इसके लिए ₹50,000 देने की बात भी सामने आई है।

अब तक चार ट्रकों से 24,440 लीटर शराब जप्त

जशपुर पुलिस के अनुसार, इस वर्ष अब तक इस तरह की शराब तस्करी में चार ट्रक पकड़े जा चुके हैं, जिनसे 2734 कार्टून (कुल 24,440 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। सभी मामलों में पुलिस को एक समान तरीका नजर आया है—ड्राइवरों को केवल ट्रक पहुंचाने के लिए पैसे देकर इस्तेमाल किया जाता है, जबकि असली तस्करी गिरोह ट्रक को बीच रास्ते में बदल देता है।

पुलिस को सिंडिकेट पर शक, जांच जारी

पुलिस को शक है कि इस तस्करी में कोई बड़ा अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय है, जो बेहद सुनियोजित तरीके से शराब की तस्करी को अंजाम दे रहा है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सकता है।

अपराध दर्ज, आरोपी जेल भेजे गए

इस मामले में सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 34(1), 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज भगत, प्रधान आरक्षक भोला सिंह राठौर, तथा अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें