Sunday, January 18, 2026

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने पांडातराई में नवीन उप तहसील का किया शुभारंभ

पंडरिया। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने आज छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित ग्राम पांडातराई में नगरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए नवीन उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

विधायक बोहरा ने कहा कि “यह भवन केवल प्रशासनिक ढाँचे का विस्तार नहीं, बल्कि हमारे क्षेत्र के विकास, सुविधा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। इससे नागरिकों को भू-राजस्व, भूमि अभिलेख, प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रशासनिक सेवाएँ अब स्थानीय स्तर पर ही मिलेंगी।”

उन्होंने आगे कहा कि इस सुविधा से लोगों को अब दूर-दराज के स्थानों तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत के साथ-साथ प्रशासनिक पारदर्शिता और दक्षता में वृद्धि होगी। यह कदम स्थानीय व्यापार और बाजार को भी नई गति प्रदान करेगा।

इस शुभ अवसर पर नगर पंचायत पांडातराई की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, समस्त पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठजन, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें