कवर्धा (छत्तीसगढ़) | रविवार दोपहर कवर्धा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र के अकलघरिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही महिंद्रा बोलेरो, जो सवारियों से भरी हुई थी, तेज रफ्तार में ट्रक से जा टकराई। बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक ने सामने से आ रहे ट्रक से बचने की कोशिश की, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर सीधे ट्रक से भिड़ गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में जुट गए, लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी।
चिल्फी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। वहीं, एसपी के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक मध्य प्रदेश के निवासी थे और परिवार के साथ छत्तीसगढ़ के एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने जा रहे थे।
डॉक्टरों ने बताया कि दो घायलों की स्थिति बेहद गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। अन्य तीन घायलों का इलाज जारी है। जिला प्रशासन ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं।
🕯 स्थानीय लोगों की मांग — दुर्घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर बने
ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर लगातार हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।




