Saturday, January 17, 2026

BREAKING सर्राफा व्यापारी से 86 किलो चांदी के जेवरात लूटे बदमाश

राजधानी रायपुर में हाथ-पैर बांधकर किया बेहोश, आरोपियों की पहचान के लिए CCTV खंगाल रही पुलिस

रायपुर। राजधानी रायपुर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी राहुल गोयल के हाथ-पैर बांधकर उसके पास रखे लगभग 86 किलो चांदी के आभूषण लूट लिए। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सदर बाजार में व्यापारी का शिवा ट्रेडर्स ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने सुबह के करीब 4 बजे गन पॉइंट पर व्यापारी से गेट खुलवाया। पैर-हाथ बांधकर बेहोश करने के लिए कोई संदिग्ध वस्तु सुंघाई। फिर 86 किलो चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें