भिलाई नगर, 03 अक्टूबर 2025
वरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष यादव (भिलाई-3 निवासी) के आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत स्तब्ध है। उन्हें आज दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद परिजनों द्वारा तत्काल बीएम शाह अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
संतोष यादव ने लंबे समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए समाज, जनता और जनहित के मुद्दों को मुखरता से उठाया। उनकी कलम ने सदैव निष्पक्षता और ईमानदारी का परिचय दिया। उनके निधन से मीडिया जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
पत्रकार साथियों एवं उनके शुभचिंतकों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।




